Aurangabad

Apr 24 2024, 13:15

मवेशियों से लदे ट्रक को अपराधी रफीगंज बस स्टैंड से लेकर हुए थे फरार, रानीडीह मोड़ से पुलिस ने ट्रक को किया बरामद

औरंगाबाद – जिले के रफीगंज बस स्टैंड पर महर्षि च्यवन ग्यान फाउंडेशन गौशाला देवकुंड से आ रही पशु लदा ट्रक को कुछ अपराधियों द्वारा लूटकर फरार होने एवं पुलिस के द्वारा बरामद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला अंतर्गत थाना गुरुवक्सगंज थाना सतांव गांव निवासी ट्रक चालक सत्यम मौर्य ने रफीगंज थाना में ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 10 एच एल 4318 लूट लिए जाने का प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। 

दर्ज प्राथमिक्की में उल्लेख किया है कि सोमवार की संध्या देवकुंड गौशाला से पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण कुल 30 जानवर जिसमें 9 बछिया एवं 21 बछड़ा को लेकर झारखंड के चाकुलीया ज्ञान फाउंडेशन में जमा करने के लिए उचित दस्तावेज लेकर खलासी रुद्र कुमार शुक्ला के साथ देवकुंड से प्रस्थान किया। 

संध्या करीब 7 बजे रफीगंज बस स्टैंड मैं एक काला रंग स्कॉर्पियो साइड लेकर सामने खड़ी हो गई, और मेरा ट्रक को रोक कर कुछ लड़के स्कॉर्पियो से उतरकर तथा कुछ लड़के पीछे से आकर प्लानिंग के साथ अज्ञात लड़कों जिनकी उम्र लगभग 18 से 25 वर्ष 12 से 15 की संख्या में ट्रक को घेर कर स्थानीय भाषा में पूछताछ कर कागजात की मांग किया मेरे द्वारा कागजात दिखाने के बाद भी जबरदस्ती ट्रक में घुसकर मेरा मोबाइल छीन कर मुझे तथा का खलासी को मारपीट कर गाली गलौज कर नीचे उतार दिया। वहीं ट्रक पर लदा पशुओं को लेकर शिवगंज रोड में भाग गए। 

इस दरमियान स्कॉर्पियो का नंबर नहीं देख पाया किसी तरह पूछते हुए रफीगंज थाना में मैं तथा खलासी पहुंचकर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए रफीगंज पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और सलैया थाना क्षेत्र के पास रानी डीह मोड़ के पास खड़ी ट्रक को बरामद किया। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि उक्त स्थल पर पशु लदा ट्रक बरामद किया गया है। ट्रक पर लदा पशुओं को देवकुंड गौशाला में छोड़ दिया गया। ट्रक को रफीगंज थाना लाया है। प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 24 2024, 12:36

रात के 9 बजे नवीनगर पहुंचे काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलिए प्रत्याशी पावर स्टार पवन सिंह, रात्रि में सभा को किया संबोधित

औरंगाबाद : काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलिए चुनाव मैदान में उतरे पावर स्टार पवन सिंह ने अपना प्रचार-प्रसार करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को पावर स्टार पवन सिंह औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर में तकरीबन 9 बजे रात्रि में पहुंचे और रात्रि में ही सभा को संबोधित किया। 

आपको बता दूं कल औरंगाबाद जिला के काराकाट विधानसभा के नवीनगर तकरीबन 9:00 बजे रात्रि में पहुंचे पावर स्टार पवन सिंह जहां हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थकों ने पुष्प माला तथा पवन भैया जिंदाबाद के नारे से भव्य स्वागत किया। यह कार्यक्रम तकरीबन 10:00 बजे रात तक चला।  

पवन सिंह अपने संबोधन में बताया कि हम करकट में नेता बनकर नहीं बेटा बनकर आया हूं और हमें गार्जियन तथा भाइयों एवं माता और बहन की आशीर्वाद की जरूरत है। हालांकि कल मौसम की बदलता मिजाज जो आफत बनकर नबीनगर बारुण औरंगाबाद मदनपुर अंबा इन सभी जगह पर तेज हवा और बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है लेकिन इसके बावजूद भी पावर स्टार के समर्थक टस से मस नहीं हुए। बल्कि रात्रि 10:00 बजे तक पवन सिंह के समर्थन में खड़ा दिखे। हालांकि लोगों की माने तो यह एक खास जाति का हुजूम था। पवन सिंह को देखने के नियत से सभा में तो जरूर आए थे लेकिन वह मोदी के मुरीद देखे गए। 

उपस्थित लोगो ने बताया कि पवन हीरो बनकर आया है और जीरो बनकर जाएगा। उपस्थित लोगों ने यह जरूर बताया कि काराकाट संसदीय क्षेत्र में पवन सिंह की एंट्री एनडीए गठबंधन के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। क्योंकि बिहार में जाति की छाती पर राजनीतिक होती है और पवन सिंह के एंट्री के बाद राजपूत वर्ग के लोग पवन मुरीद होते देख रहे हैं जो एनडीए गठबंधन के लिए खतरे की संकेत है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 23 2024, 17:35

पुनपुन नदी घाट से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त

औरंगाबाद : आज मंगलवार की सुबह जिले के गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के समीप पुनपुन नदी घाट से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है।

थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई। जहां पुनपुन नदी घाट से लाल रंग के मेसी फर्गुसन बालू लदा एक ट्रैक्टर व गाड़ी मालिक शेखपुरा गांव निवासी राकेश रंजन उर्फ भोला सिंह को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। जबकि मौके से पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। 

जिसमें ट्रैक्टर के चालक व मालिक के विरुद्ध अवैध खनन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं गिरफ्तार ट्रैक्टर मालिक को जेल भेज दिया है।

गोह से गौतम कुमार

Aurangabad

Apr 23 2024, 14:44

उपहारा पुलिस ने एक अवैध हथियार व सात जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : उपहारा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव में सोमवार को अपराह्न गुप्त सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक थार्नेट व सात जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया है।

थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध चार हथियार लेकर घर में आया हुआ है। 

जब इस मामले में पुलिस के द्वारा तहकीकात कर छापेमारी की गई तो शंकरडीह गांव निवासी महानंद सिंह के 26 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के बेड रूम में पलंग के नीचे छिपा कर रखा हुआ सात जिंदा कारतूस व एक थार्नेट को बरामद किया है। 

वहीं आर्म्स एक्ट के अभियुक्त कुंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी की जा रही थी। तब तक पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान मियांपुर मोड़ के पास से आर्म्स एक्ट के अभियुक्त कुंदन कुमार को गिरफतार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।

गोह से गौतम कुमार

Aurangabad

Apr 23 2024, 14:12

सरकार के CCE Agri App के माध्यम से BRFSY अन्तर्गत पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

औरंगाबाद : आज मंगलवार 23 अप्रैल को बिहार सरकार के CCE Agri App के माध्यम से BRFSY (बिहार राज्य फसल सहायता योजना) अन्तर्गत पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, औरंगाबाद, मोती कुमार दिनकर, द्वारा औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखण्ड अन्तर्गत फेसर पंचायत के फेसर ग्राम (थाना सं०-502) में किया गया। 

फेसर ग्राम के किसान शैलेन्द्र कुमार सिंह के खेसरा संख्या-881 पर गेहू फसल का फसल कटनी प्रयोग दिपक कुमार सिंह, किसान सलाहकार, औरंगाबाद प्रखण्ड द्वारा किया गया। 

प्रयोग के दौरान वैज्ञानिक विधि से निर्धारित प्रक्रिया द्वारा 50 वर्ग मीटर में शैलेन्द्र कुमार सिंह के खेत में गेहूँ फसल का वजन 12.090 किलो ग्राम प्राप्त हुआ। 

प्रयोगके दौरान जिला सांख्यकी पदाधिकारी, औरंगाबाद मोती कुमार दिनकर, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, औरंगाबाद जितेन्द्र कुमार के साथ किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 23 2024, 12:53

औरंगाबाद में बाईपास ओवरब्रिज के पास जाम की स्थिति गंभीर, जाम में फंसे स्कूली बच्चे परेशान

औरंगाबाद : शहर में आए दिन जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम का झाम इतना बढ़ गया है कि गर्मी के मौसम में 11बजे स्कुल के समय  तक जाम की समस्या बनी रहती है। 

आज मंगलवार को शहर के ओवरब्रिज के पास यात्री से लेकर स्कूली बच्चों तक जाम के कारण परेशान रहे। 11 बजे जाम ऐसा लगा कि एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम छुड़ाने में यातायात पुलिस को नहीं देखा गया। वैसे भी यहां जाम की समस्या गंभीर रहती है। 

जाम का प्रमुख कारण ओवरब्रिज के पास सड़क का अतिक्रमण है। पुल के नीचे आधा सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है जिस कारण वाहन को घुमाने में परेशानी होती है। स्थिति यह होता है कि वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। जाम छुड़ाने को लेकर पुलिस परेशान रहती है परंतु अतिक्रमण को खाली नहीं कराया जा रहा है। 

यही स्थिति शहर के मुख्य बाजार की है। बाजार में अतिक्रमण के कारण सड़क संकीर्ण हो जाती है जिस कारण रमेश चौक से लेकर नगर थाना तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। जाम के कारण नागरिक परेशान रहते हैं। रास्ता बदलकर आवागमन करना पड़ता है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 22 2024, 18:00

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आर्म्स एक्ट के मामले के अभियुक्त को हथियार के साथ दबोचा

औरंगाबाद – जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की खुदवां थाना पुलिस ने चंदा गांव से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व एक चाकू के साथ आर्म्स एक्ट के एक मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित अनंतु पांडेय उर्फ बॉस पांडेय खुदवां थाना क्षेत्र के पिसाय गांव का निवासी है.यह कार्रवाई खुदवा थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह चंदा में एक शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ है.जब पुलिस पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा,जिसे पुलिस बल के सहयोग से चंदा स्थित शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

एसडीपीओ ने बताया कि पिसाय निवासी विकास पांडेय के लिखित आवेदन के आधार पर अनंतु पांडेय के खिलाफ गाली- गलौज करने, जान मारने की धमकी देने एवं जान मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोप में खुदवां थाना में कांड संख्या 7/24 दिनांक 23 जनवरी 2024 को दर्ज की गई थी. इस मामले में बुलेट को भी बरामद किया गया था. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने गई तो उसके घर से 12 बोर का देसी एक नाली बंदूक,दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल उसके घर से बरामद किया गया था.

इस संबंध में भी खुदवां थाना कांड संख्या 8 /24 दिनांक 23 जनवरी 2024 दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार करने के बाद बरामद हथियार के मामले में कांड संख्या 33/24 दर्ज किया गया है.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 22 2024, 10:38

काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलिए प्रत्याशी पावर स्टार पवन सिंह 23 अप्रैल को जन आशीर्वाद सभा से करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत, जानिए पूरा कार्यक्रम

औरंगाबाद : काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह आगामी 23 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। पवन सिंह के प्रतिनिधि दीपक सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए उनके पूरे कार्यक्रम के विषय में बताया है। 

23 अप्रैल को पवन सिंह आरा से डेहरी तक अपनी यात्रा निकालेंगे। जो रोहतास के तीन विधानसभा क्षेत्र काराकाट, नोखा और डेहरी तक जाएगी। जबकि 24 अप्रैल को औरंगाबाद के ओबरा, गोह और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र बड़ेम ,कंकेर ,महुआव मेह बारुण एवं अन्य गांवों में रोड शो करेंगे। इस दौरान 23 अप्रैल को नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में जन आशिर्वाद सभा को भी संबोधित करेंगे। 

बताया कि यात्रा के प्रथम दिन 23 अप्रैल को वह आरा से सुबह 6.00 बजे प्रस्थान करेंगे। रोड शो की शुरुआत दनवार से सुबह 7:00 बजे होगी। इसके बाद रोड शो करते वे कछवा, नासरीगंज, गोड़ारी, काराकाट, बिक्रमगंज,नोखा, राजपुर, अकोढी गोला, डेहरी ऑन सोन में रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद करेंग। इसके बाद वे औरंगाबाद जिले में प्रवेश करेंगे।, बारुण में रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद करेंगे। नबीनगर में रोड शो करने के बाद अनुग्रह नारायण स्टेडियम में जन आशिर्वाद सभा को संबोधित करेंगे। इस दिन वें नबीनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन 24 अप्रैल को नबीनगर से ही सुबह 7.30 बजे एनटीपीसी बड़ेम के रास्ते प्रस्थान करेंगे और जन आशीर्वाद यात्रा करते हुए ओबरा, दाउदनगर व गोह में रोड शो करेंगे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 21 2024, 19:36

शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने बरपाया कहर : उजड़ गया गरीब का आशियाना, 5 लोग आग में झुलसे और 4 पशुओं की हो गई मौत

औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के मलहद पंचायत के झगरू पीपर गांव में रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे दिन में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से डोमन यादव के घर में आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय घर के सभी परिवार सोए हुए थे। 

पीड़ित के मकान से उठी धुआं को देखकर ग्रामीण चित्कार हो उठे। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। घर में आग लगने की एहसास जब गृहस्वामी डोमन यादव को हुआ तो बीच-बचाव के दौरान 65 वर्षीय डोमन यादव,60 वर्षीय पत्नी सोनामति देवी, 26 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव व उसके चार वर्षीय पुत्री शुभम कुमारी व तीन वर्षीय पुत्री चंचला कुमारी आग के चपेट में आने से गंभीर झूलस गए। देखते ही देखते ईंट व फूंस से बना मकान जलकर राख हो गया। घर में रखा नगद पचास हजार रुपए, अन्नाज, कपड़े तथा चार बकरी जलकर राख हो गया। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मस्क़त के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। सभी घायलों को स्थानीय मुखिया संतोष रजक व उप मुखिया मोहम्मद आफताब आलम उर्फ शुडडू ने प्राथमिक उपचार के लिए गोह पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। 

सूचना पर अस्पताल में पहुंची बंदेया थाना के एस आई कृष्णा राय ने घायलों की स्थिति परिस्थिति का जायजा लिया। वहीं मलहद पंचायत के मुखिया संतोष रजक ने पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दी। घटना की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी सोनम राज व राजस्व कर्मचारी विकास कुमार ने पीड़ित का जायजा लिया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

गोह से गौतम कुमार

Aurangabad

Apr 21 2024, 18:57

देव सूर्य मंदिर में मत्था टेक पॉवर स्टार पवन सिंह ने अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की, कहा – इस नई पारी की शुरुआत में भी मिलेगा भगवान भास्कर का

औरंगाबाद : काराकट लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान मे उतरे पॉवर स्टार पवन सिंह ने भगवान भास्कर की नगरी देव में आज रविवार की शाम भगवान सूर्य का दर्शन कर अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। आज सुबह 9 बजे से ही पवन सिंह के आने की बात सुनकर उनके प्रशंसकों की भीड़ सूर्य मंदिर में उमड़ पड़ी। लेकिन पवन सिंह अपराहन तीन बजे मंदिर परिसर पहुंचे और उदयाचल, मध्याचल तथा अस्ताचलगामी भगवान सूर्य के गर्भ गृह में मत्था टेका और आशीर्वाद मांगा। इस दौरान प्रशंसकों ने काराकाट में उनका साथ देने का नारा लगाया। 

हालांकि मीडिया से उन्होंने कोई बात नही की, लेकिन इतना जरूर कहा कि सूर्य साक्षात देव है और उनका आशीर्वाद भी मिलेगा। जिस प्रकार देश की जनता ने उन्हे गायिकी नायिकी में अपना प्यार दिया। वही प्यार और आशीर्वाद राजनीति की नई पारी में भी देंगे। भगवान सूर्य का दर्शन कर पॉवर स्टार पवन सिंह ने अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। आज सुबह 9 बजे से ही पवन सिंह के आने की सूचना सुनकर उनके प्रशंसकों की भीड़ सूर्य मंदिर में उमड़ पड़ी और 43 डिग्री वाली तापमान भी उनके हौसले के आगे पस्त हो गई।

निर्धारित समय से 6 घंटे विलंब से पहुंचे पवन सिंह का स्वागत प्रशंसकों द्वारा गगनभेदी नारों के साथ किया गया। वही मंदिर कमिटी के द्वारा भी बुके भगवान भास्कर की प्रतीक चिह्न देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पवन सिंह ने सूर्य मंदिर के गर्भ गृह जाकर उदयाचल, मध्याचल तथा अस्ताचलगामी भगवान सूर्य के समक्ष मत्था टेका और आशीर्वाद मांगा। तत्पश्चात हवन कुंड में समिधा इवान हवन सामग्री के साथ पूजा अर्चना की।

पवन सिंह के पूजा पाठ करने के बाद प्रशंसको के द्वारा सेल्फी खींचने की होड़ लग गई। इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। इस दौरान प्रशंसकों ने काराकाट में उनका साथ देने का नारा लगाया। हालांकि मीडिया से उन्होंने कोई बात नही की लेकिन इतना जरूर कहा कि सूर्य साक्षात देव है और आज उनकी आराधना कर उनका आशीर्वाद मांगा और पूरा विश्वास है कि आदित्यनाथ का आशीर्वाद भी मिलेगा।

पवन सिंह ने कहा जिस प्रकार देश की जनता ने उन्हे गायिकी और नायिकी के क्षेत्र में अपना प्यार, दुलार, स्नेह और आशीर्वाद दिया है। वही प्यार, दुलार, स्नेह और आशीर्वाद राजनीति की नई पारी में भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त कर आज से ही करकट में चुनावी कैंपेन की शुरुआत की जाएगी।

गौरतलब है कि पवन सिंह को आज सूर्य मंदिर में पूजा के बाद औरंगाबाद शहर के वीर लोरिक, बिहार विभूति बाबू अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा, कर्पूरी ठाकुर, सरदार पटेल, बाबा साहब अम्बेडकर, महात्मा गांधी, डॉक्टर शंकर दयाल सिंह, पृथ्वीराज चौहान एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करना था। मगर कटिप्या करने से उन्हे इसकी इजाजत जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त नहीं हो सकी।इसलिए उन्हें यह सब कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

पवन सिंह के स्वागत में मौजूद भोजपुर गायक प्रवीण सिंह के मैनेजर दीपक सिंह,सुमन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र